For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘मरीजों का बुखार भी नहीं उतार पर रहा सरकारी अस्पताल’

10:09 AM Jul 17, 2024 IST
‘मरीजों का बुखार भी नहीं उतार पर रहा सरकारी अस्पताल’
Advertisement

गुरुग्राम, 16 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस नेता पंकज डावर मंगलवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं देने के नाम होने वाली राजनीति का पर्दाफाश करने पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही दवाइयों के लिए लाइन में खड़े सैकड़ों मरीज व उनके परिजनों ने पंकज डावर को घेर लिया और उनके सामने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने की समस्याएं रखी।
पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के नाम पर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जब मरीज सरकारी अस्पताल में पहुंचते हैं तो सरकार के सभी दावे फेल हो जाते हैं। डावर ने कहा कितनी हैरानी की बात है कि मिलेनियम सिटी के सरकारी अस्पताल में अगर किसी को अल्ट्रा साउंड कराना है तो उसका नंबर 10 दिन बाद आएगा। कुछ नाजुक हालत के मरीजों का अल्ट्रासाउंड तो हो जाता है लेकिन अन्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड इसलिए नहीं होता क्योंकि एक तो मशीन की कमी है। यह अस्पताल आम बुखार वाले मरीजों का बुखार तक उतारने की स्थिति में नहीं है। गंभीर मरीज को बिना देखे अस्पताल की ओर से प्राथमिक उपचार देकर दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। यहां से ज्यादातर मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा जाता है। डावर ने कहा कि गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी होने के बाद भी यहां के लोगों का उपचार सरकार नहीं कर पा रही है। अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं के बारे में तो बताना ही बेकार है। डावर ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इसपर संज्ञान लेते हुए जवाब देही तय करनी चाहिए। इस मौके पर जय सिंह हुड्डा, प्रो सुभाष सपरा,पर्ल चौधरी,अधिवक्ता रोहित मदान,मोहन खुरानिया, राजीव यादव, सत्यवंती हुड्डा, प्रवीण सरपंच, मनोज आहूजा, कुलदीप मोलाहेड़ा, प्रमोद शर्मा, दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×