मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार को जनता की चिंता न पशुओं के चारे की फिक्र : चौटाला

07:39 AM Jul 19, 2023 IST

बाबैन (निस) : पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है जिससे आज हरियाणा के हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार सभी मोर्चों पर बुरी तरह से फेल हो चुकी है, जिसके कारण प्रदेश की जनता तंग और परेशान है। चौटाला ने कहा कि यदि गठबंधन सरकार समय रहते लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए ठोस कदम उठाती तो आज किसानों की फसलें व पशुओं का चारा खत्म नहीं होता। आज प्रदेश सरकार को न तो बाढ़ प्रभावित लोगों की कोई चिंता है और न ही मवेशियों के चारे की कोई फिक्र है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बाबैन में अनाज मंडी में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के उपरांत बाबैन मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए।
‘कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी सरकार’
गुहला चीका (निस) : पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला गांव भूंसला व टटियाना में घग्गर नदी पर गए और वहां पर किसानों से बात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान चौटाला ने कहा कि जब पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में है और लोग किसी तरह से जान बचाने में लगे है तो ऐसे समय में भी मौजूदा सरकार में बैठे नेता जनता को लूटने में लगे हैं। चौटाला ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार में शामिल नेता सरकार की नीतियों से दुखी है जिसके चलते यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारचिंताचौटालापशुओंफिक्र