सरकार ने किसानों से किये वादे पूरे नहीं किए : बलबीर सिंह
नरवाना, 17 दिसंबर (निस)
सरकार किसानों से किये वादे से पीछे हट रही है, सरकार ने किसान आन्दोलन के दौरान जो जो वादे किसानों से किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह ने आज यह आरोप संयुक्त किसान मोर्चा नरवाना के धरने के दौरान सरकार पर लगाया और धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह ने बताया कि देश भर और दिल्ली की सीमाओं पर चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन की मांगों में एक प्रमुख मुद्दा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिजली संशोधन कानून को वापस लेने का था।
आंदोलन 13 महीने चला और केंद्र सरकार को किसानों को लिखित आश्वासन देना पड़ा, जिसके बिंदु 4 में केंद्र सरकार ने स्पष्ट लिखा कि बिजली बिल में किसान पर असर डालने वाले प्रावधानों पर सबसे पहले स्टेकहोल्डर्स/ संयुक्त किसान मोर्चा से चर्चा होगी। मोर्चा से चर्चा होने के बाद ही बिल को संसद में पेश किया जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार अपने इस वायदे से मुकर गई और उसने इस कानून को बिना चर्चा के साल 2022 में संसद में पेश कर दिया जो कि अभी पास नहीं हुआ, लेकिन सरकार ने इसके प्रावधानों को लागू करना शुरू कर दिया।
इसका एक उदाहरण स्मार्ट/प्रीपेड मीटर योजना है। हरियाणा के बिजली मंत्री कह रहे हैं इसे प्रदेश में जल्द लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सरकारी कर्मचारियों से होगी। इसके चलते बिजली के सार्वजनिक क्षेत्र पर प्राइवेट कॉरपोरेट कंपनियों का कब्जा होगा, बिजली महंगी होगी, सब्सिडियां खत्म हो जाएंगी, किसानों को मिलने वाली खेत की सस्ती बिजली महंगी हो जाएगी। इसलिए किसान सभा हरियाणा इसका मुखर विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग करती है।
अगर कहीं भी लोगों के मीटर बदल कर स्मार्ट मीटर लगाए गए तो उसको नहीं लगने दिया जाएगा। आज धरने पर साधुराम कर्मगढ़, अलबेल फरैण खुर्द, दलबीर सच्चा खेड़ा तहसील प्रधान, बलजीत मांगी, रतन सिंह चोपड़ा, निहाल सिंह, मनीराम ढाभी, सतबीर खरल, डिम्पल दनौदा शामिल रहे।