For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

28 को किसान सम्मेलन का सीएम सैनी को दिया निमंत्रण : गुणी प्रकाश

06:58 AM Dec 18, 2024 IST
28 को किसान सम्मेलन का सीएम सैनी को दिया निमंत्रण   गुणी प्रकाश
चंडीगढ़ में किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को किसान सम्मेलन का निमंत्रण देते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 17 दिसंबर (हप्र)
भाकियू (मान गुट) हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि आगामी 28 दिसंबर को गांव मथाना में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा होंगे और मुख्यातिथि केसीसी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद सरदार भूपेंद्र सिंह मान अध्यक्षता करेंगे।
किसान सम्मेलन में देश भर से किसान संगठनों के प्रतिनिधि व किसान शिरकत करेंगे। ठाकुर गुणी प्रकाश आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 28 दिसंबर को गांव मथाना में होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण देने के बाद गांव फरल में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि 28 दिसंबर को गांव मथाना में प्रदेशस्तरीय किसान सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्थान पर कृषि मंत्री को किसान पुत्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
सम्मेलन में कृषि मंत्री को किसानों के कर्ज माफ करने, नयी टैक्नोलाजी, किसानों को खुला बाजार देने, उन्नत बीज मुहैया करवाने सहित अन्य मांगे को लेकर मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी किसान हितैषी सोच के धनी है और उनके हाथों में ही किसानों के हित पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित में व्यापक काम किए हैं। अब किसानों को फसल खराबे का पूरा मुआवजा मिलता है। किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये वार्षिक मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों की एमएसपी को बढ़ाने का काम किया है। नायब सरकार में किसानों को फसलों के खराब होने पर पूरा मुआवजा दिया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement