सीएम से मिला ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर आर्गेनाइजेशन का प्रतिनिधिमंडल
यमुनानगर, 17 दिसंबर (हप्र)
पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर आर्गेनाइजेशन हरियाणा संबंधित राष्ट्रीय कामगार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके चंडीगढ़ आवास पर मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, प्रदेश महामंत्री शिवदयाल, जसबीर सिंह ने बताया कि संगठन ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया गया, जिसमें 2020 से 2024 तक का बढ़ा हुआ मानदेय का एरियर एवं कौशल रोजगार निगम में शामिल करने बारे मांग की गई।
उन्होंने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री ने बकाया एरियर देने पर सहमति प्रकट की, जिस पर संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अपने ओएसडी को आदेश दिए कि अगले 10 दिन में इसका भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर भी मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटर लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री उनकी कौशल रोजगार निगम में शामिल किये जाने की मांग पर जल्द कार्रवाई करेंगे।