मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सरकार ने बिजली पर सबसिडी वापस लेकर किया धोखा : ग्रेवाल

07:09 AM Sep 06, 2024 IST
राजपुरा में पत्रकारों को जानकारी देते भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल। साथ में हैं अन्य भाजपा नेता।

राजपुरा, 5 सितंबर (निस)
पिछली कांग्रेस सरकार के समय में बिजली दरों पर दी जा रही तीन रुपये की सबसिडी मौजूदा पंजाब सरकार की ओर से वापस लेने तथा पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ाने का सरकार का फैसला गलत है । यह बात भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कही। कहा कि पंजाब सरकार हर मुद्दे पर बिल्कुल फेल हो चुकी है। किसी भी सरकार के पास रुपयों की कोई कमी नहीं होती, कहने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ढाई वर्षों में लगभग एक लाख करोड़ रुपये का कर्जा पंजाब पर चढ़ा दिया है। आज पंजाब के यह हालात है कि मुलाजिमों को वेतन देने के लिये भी फंड नहीं है। मुलाजिमों के पिछले बकाया रुके हुये हैं। इस तरह कुछ चीजों पर टैक्स लगा कर सरकार बाकी का समय पास कर रही है। अच्छा होता सरकार बिजली की पैदावार बढ़ाती और मुफ्त बिजली की सुविधा पर विचार करती पर उसके उल्ट सात किलोवाट लोड पर दी जाने वाली तीन रुपये प्रति यृनिट को वापस लेकर पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ बहुत बढ़ा धोखा किया है। वहीं गरीब लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

Advertisement

Advertisement