युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
जगाधरी (हप्र) : जगाधरी में युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार युवती का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों जानने के लिए परिवार से जानकारी ली जा रही है। जगाधरी की गौरीशंकर कॉलोनी में मूल रूप से बिहार की रहने वाली सुमन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके परिवार में वह चार बहनें और दो भाई हैं। वह अपनी छोटी बहन सुनीता, मां और अपने पति के साथ गौरी शंकर कालोनी में रहती हैं। वे प्लाईवुड फैक्टरी में काम करते हैं। उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य सिवान बिहार में ही रहते हैं। सुमन ने बताया कि रविवार देर शाम को घर के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर पर पहुंची तो देखा कि उसकी बहन सुनीता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ शहर थाना जगाधरी जसवीर सिंह ने बताया कि युवती ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या की है।