For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हंगामापूर्ण रहा नगर निगम का जनरल हाउस, गूंजा अवैध निर्माण का मुद्दा

08:49 AM Jul 28, 2024 IST
हंगामापूर्ण रहा नगर निगम का जनरल हाउस  गूंजा अवैध निर्माण का मुद्दा
Advertisement

सोलन, 27 जुलाई (निस)
नगर निगम सोलन का जनरल हाउस शनिवार को डिप्टी मेयर मीरा आनंद की अध्यक्षता में हुआ, जबकि कार्यवाही का संचालन आयुक्त एकता कापटा ने किया। इस दौरान 29 दिसंबर, 2023 और 7 मार्च, 2024 के हाउस में पारित प्रस्तावों की पुष्टि के दौरान सदस्यों ने खूब हंगामा किया। हाउस में अवैध निर्माण का मुद्दा भी उठा। इसमें सेक्शन 25-ए के तहत आए 6 आवेदनों में से दो पर ही अमल किया गया, जबकि चार के खिलाफ कोर्ट में याचिका डाली गई। सेक्शन 25-ए के तहत अवैध निर्माण को एक वर्ष के अंदर गिराने का प्रावधान है लेकिन भवन मालिकों ने ऐसा नहीं किया। हाउस ने कोर्ट का निर्णय आने तक इन भवन मालिकों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा शहर में करीब 400 से अधिक भवनों का निर्माण नक्शे से अधिक किए जाने पर भी उचित निर्णय लेने को लेकर भी हाउस में बात उठी। पार्षदों ने नगर निगम का हाउस हर महीने करवाने पर भी सहमति दी। इसके अलावा चंबाघाट में शहर की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने आवासीय ब्लॉक में खाली पड़े फ्लैटों को आवेदकों को देने की सहमति बनी। हाउस में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. प्रियंका चंद्रा सहित पार्षद मनीष कुमार, रजनी, पूजा, शैलेन्द्र गुप्ता, अभय शर्मा, संतोष ठाकुर, सरदार सिंह ठाकुर और पुनीत नारंग भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement