For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्कल कार्यालय के गेट पर ताला लगा कर दिया धरना

06:53 AM Nov 09, 2024 IST
सर्कल कार्यालय के गेट पर ताला लगा कर दिया धरना
Advertisement

संगरूर, 8 नवंबर (निस)
पीएसईबी ज्वाइंट फोरम, बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब और एसोसिएशन ऑफ जूनियर इंजीनियर्स सर्कल संगरूर ने आज लखविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, जस्सा पिशोरे और हरदीप सिंह सराओ की अध्यक्षता में पूरे सर्कल संगरूर का काम बंद कर दिया। सर्कल कार्यालय को ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस धरने को संबोधित करते हुए राज्य नेता कुलविंदर सिंह ढिल्लों, दविंदर सिंह पशौर और कौर सिंह सोही ने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा लगाई गई ड्यूटी को लेने के लिए लगातार कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके विरोध में डीसी कार्यालय के पास बत्ती वाला चौक को जाम कर दिया था कि आपकी मांग को समाधान के लिए डीसी साहब के पास भेज दिया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने इसके विपरीत बिजली बोर्ड दिड़बा के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर पत्र को कार्यालय में भेज दिया। हम मांग करते थे कि हमारी ड्यूटी काटी जाए लेकिन प्रशासन जानबूझकर जिले का माहौल खराब करने के लिए हमें संघर्ष के रास्ते पर डाल रहा है। नेताओं ने कहा कि अगर सभी बिजली कर्मचारियों की ड्यूटियां रद्द नहीं की गईं तो संगठनों को मजबूर होकर संघर्ष तेज करना होगा। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के नेता बिक्रमजीत सिंह, जगदीप सिंह गुजरान, सुखराज सिंह मान, जगदेव सिंह, खुशदीप सिंह, गुरतेज सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement