मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव हरियाओं में सर्वसम्मति से बनी पहली पंचायत, सुखबीर बने सरपंच

10:36 AM Sep 29, 2024 IST
नयी चुनी ग्राम पंचायत व सरपंच को सम्मानित करतीं विधायक नीना मित्तल।-निस

राजपुरा, 28 सितंबर (निस)
पंजाब सरकार की ओर से सर्वसम्मति से पंचायत चुनने वाले ग्राम पंचायत को पांच लाख रूपये देने के ऐलान का उस समय असर देखने को मिला जब गांव हरियाओं के लोगों ने सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत चुनते हुये सुखबीर सिंह को सरपंच चुन लिया। नये सरपंच व उनकी टीम के सदस्य विधायक नीना मित्तल के पास पहुंचे जहां उन्होंने सरपंच और उनकी टीम को बधाई देते हुये सिरोपा डाल कर सम्मानित किया।
इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने नई चुनी पंचायत को बधाई देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गांवों में पंचायतें सर्वसम्मति से बनें, तो उसकी शुरूआत आज गांव हरियाओं से हुई है। सुखबीर सिंह सरपंच, मैम्बर पंचायत चरन सिंह पंच, हरभजन सिंह पंच, जसविंदर सिंह पंच, राजविंदर कौर पंच व रणजीत कौर पंच सर्वसम्मति से चुने गये हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्राम पंचायत को मिलने वाली ग्रांट के अलावा पांच लाख रूपये की अन्य ग्रांट भी आयेगी। इस मौके पर सरपंच सुखबीर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान गगनदीप सिंह, सचिन मित्तल, अमरिंदर मीरी, रजेश बावा, दिलबाग सिंह पूर्व सरपंच, जैल सिंह नम्बरदार, वरिंदर नम्बरदार, करनैल सिंह पूर्व सरपंच, अमन सैनी, हरप्रीत सिंह लाली सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement