पहला पति दामाद को पत्नी के कपड़े बताकर दे गया उसका कटा सिर
सोनीपत, 15 दिसंबर (हप्र)
ऑटो मार्केट में महिला की निर्मम हत्या के मामले में कटे सिर को बरामद करने के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने डीएनए के लिए सैंपल भी लिया है। आवश्यकता होने पर डीएनए भी कराया जा सकता है।
बता दें कि सेक्टर-3 स्थित ऑटो मार्केट की खाली जमीन पर झाड़ियों में 12 दिसंबर को सुबह महिला का सिर कटा शव मिला था। पुलिस की तलाश के बाद भी सिर भी नहीं मिल सका था। पुलिस की पूछताछ में एक व्यक्ति ने शव को अपनी पत्नी चव्वनी देवी का बताया था। मूलरूप से बिहार के जिला पूर्णिया निवासी जयनारायण ने बताया था कि उनकी पत्नी की हत्या बेटी के पहले पति नानूराम ने की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में चव्वनी देवी के दामाद सुधीर को अपने कमरे में कपड़ों के नीचे सास का सिर मिला था। उसे कपड़ों का थैला उनकी पत्नी के पहले पति नानूराम ने यह कहते हुए दिया था कि इसमें उनकी पहली पत्नी के कपड़े हैं जो उनके घर रखे थे। शनिवार देर शाम थैला देखा तो कपड़ों के नीचे उसकी सास का सिर था। पुलिस ने रविवार को धड़ व सिर का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में विसरा के साथ ही डीएनए को भी सैंपल लिए हैं। आवश्यकता होने पर डीएनए भी कराया जा सकता है।
वहीं पुलिस की चार टीम आरोपी नानूराम की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के असल कारणों से पर्दा उठ सकेगा। सेक्टर-27 के थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।