मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्री खंड महादेव के लिये 700 यात्रियों का पहला जत्था रवाना

07:55 AM Jul 15, 2024 IST
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह रविवार को कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस रवीश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए। प्रेमराज काश्यप/निस
Advertisement

रामपुर बुशहर, 14 जुलाई
देश की सबसे दुर्गम धार्मिक यात्राओं में शुमार ‘श्रीखंड महादेव’ की यात्रा आधिकारिक रूप से आज से शुरू हो गई है। 14 से 27 जुलाई तक चलने वाली इस आधिकारिक यात्रा का शुभारंभ उपायुक्त एवं यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष तोरुल एस रवीश ने आज प्रात: काल 5 बजे पूजा-अर्चना करके 700 यात्रियाें के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया। इस दौरान श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने उपायुक्त कुल्लू को श्री खंड महादेव का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि इस यात्रा के शुभारंभ करने के लिए यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश कल देर सांय जाओं से 3 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करके बेस कैंप सिंहगाड पहुंच चुकी थीं। इस दौरान उन्होंने बेस कैंप सिंहगाड में श्री खंड सेवा समिति अरसू, रामपुर, हमीरपुर के पंडाल में पहुंचकर शिव भक्तों के साथ संध्याकालीन शिव आरती में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं यात्रा ट्रस्ट के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार, यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, तहसीलदार निरमंड जयगोपाल शर्मा, डीएसपी चंद्र शेखर कायथ, ट्रस्ट सदस्य गोविंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर, स्थानीय पंचायत की प्रधान सुषमा कटोच उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, जुआगी के उप प्रधान रणजीत ठाकुर इत्यादि भी विशेष रूप से मौजूद रहे। आज दोपहर तक करीब 2000 शिव भक्त श्री खंड कैलाश महादेव पर्वत के लिए रवाना हो गए थे। डीसी ने बताया कि इस बार की श्रीखंड यात्रा के दौरान प्रशासन व श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। यात्रा से पूर्व ही श्री खंड महादेव के लिए जाने वाले कठिन रास्तों को दुरुस्त कर दिया गया है। इसी तरह यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस, रेस्क्यू, एसडीआरएफ, मेडिकल, रेवन्यू की टीमें यात्रा के पांचों सेक्टरों में तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने शिव भक्तों से यात्रा मके मध्य मादक द्रव्यों व मादक पदार्थों का सेवन न करने और यात्रा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement