For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देशप्रेम से भरी है ‘साबरमती’ फिल्म, जरूर देखें : राजेश नागर

05:10 AM Dec 04, 2024 IST
देशप्रेम से भरी है ‘साबरमती’ फिल्म  जरूर देखें    राजेश नागर
‍बल्लभगढ़ के सेक्टर-12 स्थित मॉल में राज्य मंत्री राजेश नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा के साथ साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने पहुंचे। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 3 दिसंबर (निस)

Advertisement

हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि लोगों को साबरमती रिपोर्ट फिल्म ( Sabarmati Report) जरूर देखनी चाहिए। इसमें वह सच्चाई कही गई है जो षड्यंत्र के तहत 22 साल से छुपा कर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट फिल्म बनने के बाद बॉलीवुड का चेहरा भी बेनकाब हो गया है जिसमें षड्यंत्र कर राजनीतिक विद्वेष के साथ फिल्में बनाई जाती रही हैं लेकिन आज बालाजी फिल्म ने साबरमती रिपोर्ट बनाकर देशभक्त लोगों के घावों पर मरहम लगाने का काम किया है। राजेश नागर आज सेक्टर 12 स्थित पेबल डाउनटाउन मॉल में फिल्म साबरमती रिपोर्ट ( VIKRANT MESSI) को देखने के लिए पहुंचे थे।

The Sabarmati Report : PM मोदी ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, शेयर की ये बात

Advertisement

हिंसा की घटनाओं पर डाला प्रकाश

नागर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और बड़ी संख्या में उद्योग जगत के लोग भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंत्री के मित्र और समर्थक भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे और सभी ने इस फिल्म के विषय की प्रशंसा की। राजेश नागर ने कहा कि गुजरात में 2002 में एक ट्रेन के डिब्बे को बंद कर उसमें राम भक्तों को जिंदा जलाकर मार देने का षड्यंत्र किया गया। उस सच्चाई को भी लगातार छुपाया गया।

'पीएम पर जड़े गये आरोप'

राजेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गोधरा को लेकर दो दशक से ज्यादा ताने मारे गए। फिल्मकारों व राजनीति के गठजोड़ के कारण उनके चरित्र पर प्रहार किए गए। आज साबरमती रिपोर्ट फिल्म के रूप में उस घटना की सच्चाई सभी के सामने है।
नागर ने कहा कि आज उन मुद्दों पर फिल्में बनाई जा रही हैं जिन मुद्दों को लगातार दबाकर रखा गया है।

Vikrant Massey Retirement: संन्यास की खबरों पर विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- ‘मुझे ब्रेक चाहिए लेकिन…’

'मोदी को बदनाम करने की हुयी कोशिशें'

इस अवसर पर सभी ने कहा कि गोधरा का नाम ले लेकर फिल्म, राजनीति, कला व अन्य क्षेत्रों के लोगों ने षड्यंत्र करके तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का प्रयास किया लेकिन सच्चाई अदालत में टिक नहीं सकी और आज ऐसा समय है जब इस गहन विषय पर फिल्म बनाई गई है और देखी जा रही है। उन्होंने सभी से एक बार यह फिल्म अवश्य देखने का आग्रह किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement