For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खानपुर मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करेंगे : डॉ. अरविंद शर्मा

04:35 AM Dec 04, 2024 IST
खानपुर मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करेंगे   डॉ  अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।
Advertisement
सोनीपत, 3 नवंबर (हप्र)
Advertisement

सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगत फूल सिंह कन्या मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार के नजरिये से मेडिकल कॉलेज प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सोमवार शाम को बीपीएस मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। बैठक में मंत्री अरविंद शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक अजय हुड्डा, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. एपीएस बतरा, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल खंडेवाल के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को आपात वार्ड, शल्य वार्ड से लेकर उनके दाखिल रहने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट व्यवस्था से लेकर एक्सरे, एमआरआई व अन्य टेस्ट व ओपीडी को लेकर मरीजों को हो रही परेशानी को पाबंद तरीके से दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। पत्रकारों द्वारा चिकित्सकों की कमी पर पूछे गए सवाल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से चर्चा करेंगे ताकि खानपुर मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या में इजाफा हो सके। इससे पहले अरविंद शर्मा का बीपीएस कन्या विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर वाइस चांसलर प्रो. सुदेश द्वारा स्वागत किया गया। एक शिष्टाचार भेंट के दौरान विश्वविद्यालय में बेटियों की उच्च शिक्षा को लेकर सुविधाओं में बढ़ोतरी करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement