बल्लभगढ़, 3 दिसंबर (निस)आटो के किराए को लेकर झगड़े के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 30 नवंबर को थाना सदर बल्लभगढ़ के क्षेत्र में आईएमटी रेडलाइट पर स्थित ठेके के पास हत्या की वारदात अंजाम दी गई थी। इस संबंध में भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सतपाल उर्फ रामू गांव के ही लड़के गोविंद के साथ रहता था। 30 नवंबर की रात करीब 10 बजे गोविंद और सतपाल मेदांता अस्पताल गुड़गांव जा रहे थे। जहां पर गोविंद की बहन भर्ती थी। जब दोनों आईएमटी लाल बत्ती पर पहुंचे तो वहां खड़े एक ऑटो चालक से बल्लभगढ़ चलने की बात कही, ऑटो वाले ने 600 रुपये मांगे तो सतपाल ने ऑटो वाले को 300 रुपये में छोड़ने के लिए कहा। इस पर आटो चालक ने मना कर दिया। इससे दोनों में कहासुनी गई। तभी सोनू जो ऑटो चालक का साथी था, भी इस झगड़े में शामिल हो गया। उसने सतपाल के सिर व छाती पर बीयर की बोतल से वार कर दिया। इससे सतपाल को चोटें आई और उसकी मौत हो गई। शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए 2 दिसंबर को थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी सोनू निवासी चंदावली को सोतई पुल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि किराये को लेकर उसकी सतपाल के साथ कहासुनी हुई थी, उसने सतपाल उर्फ रामू से सिर में बीयर की बोतल से चोट मारी थी। पुलिस ने ऑटो व बीयर की बोतल के टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।युवक ने ट्रेन के शौचालय में फंदा लगाकर दी जानहिसार (हप्र) : रेवाड़ी से बठिंडा जाने वाली यात्री रेलगाड़ी के शौचालय में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान जोधपुर के बनाड़ गांव निवासी 33 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जीआरपी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे रेवाड़ी-बठिंडा यात्री रेलगाड़ी आकर हिसार रूकी। इस दौरान एक यात्री शौचालय में गया तो देखा कि एक युवक ने शोचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और एक रेल टिकट मिला। मोबाइल फोन से ही पुलिस ने शव की पहचान की है।