लाॅरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य का पिता बना सरपंच
लुधियाना (निस)
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो आजकल जेल में बंद है, के गिरोह के मुख्य सदस्य राजवीर सिंह उर्फ रवि राजगढ़ के पिता जगतार सिंह ढिल्लों (62) को लुधियाना जिले के खन्ना उपमंडल में उनके पैतृक गांव राजगढ़ के सरपंच चुना गया है। ए-श्रेणी के गैंगस्टर रवि राजगढ़ के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या और हत्या के प्रयास सहित कम से कम 12 गम्भीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। मंगलवार को मतदान के दौरान वह राजगढ़ गांव में मौजूद था। खन्ना पुलिस जिला के दोराहा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राव वरिंदर सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित सरपंच जगतार सिंह ढिल्लों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि ढिल्लों और उनके प्रतिद्वंद्वी बलजिंदर सिंह के बीच पुरानी रंजिश है। बलजिंदर, जिन्होंने ढिल्लों के खिलाफ सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था, 2011 में रवि राजगढ़, उनके पिता और अन्य के खिलाफ दर्ज हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे, जिसमें रवि को दोषी ठहराया गया था।