किसान ने पशुबाड़े में फंदा लगाकर दी जान
सोनीपत, 4 नवंबर (हप्र)
गांव बैंयापुर में एक किसान ने पशुबाड़े में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ व उसके परिजनों पर पति को तंग कर आत्महत्या को विवश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव बैंयापुर निवासी मीना ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार दोपहर बाद वह अपने पति सुरेंद्र व परिवार के अन्य सदस्यों संग घर पर थी। इसी दौरान उनके पति सुरेंद्र कमरे से उठकर बाहर चले गए। उसके कुछ देर बाद ही वह तथा उनका बेटा अमित कमरे से बाहर निकले तो देखा कि उनके पति सुरेंद्र पशुओं के बाड़े में लोहे के कुंडे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। उसने अपने बेटे संग तुरंत पति के पास जाकर रस्सी को खोला और उन्हें नीचे उतारा। वह अपने पति को लेकर नागरिक अस्पताल में जाने लगी तो रास्ते में वह बेसुध हो गए। अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराने पहुंचे तो यहां से शव को खानपुर भेज दिया गया। महिला ने अपने जेठ व उनके परिजनों पर पति को तंग करने का आरोप लगाया है।
ट्यूबवैल के बंटवारे का था झगड़ा
महिला ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि कई दिन से खेत में लगे ट्यूबवैल के बंटवारे को लेकर उनके जेठ नरेंद्र व उसके परिवार के सदस्य उनके पति को तंग कर रहे थे। उनके पति कई दिन से बता रहे थे कि वह अपने भाई व उनके परिवार से काफी तंग हैं। अब उनके पति ने जेठ व उनके परिवार के सदस्यों के कारण फंदा लगाकर जान दी है।