मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर परिजनों ने किया हमला

08:08 AM Jan 05, 2025 IST

रोहतक, 4 जनवरी (निस)
शहर के शीतल नगर में अवैध हथियार के मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों के परिजनों ने हमला कर दिया। इससे दो पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आई और आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से आभूषण भी छीन लिये। इस दौरान पुलिस गाड़ी की शीश भी तोड़ दिया, बाद में पुलिसकर्मियों ने इस मामले में चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शीतल नगर निवासी प्रदीप को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार करने शनिवार शाम को पुलिस की एक टीम उसके घर पहुंची। पुलिस को देखकर प्रदीप के घर वालों ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से आभूषण छीन लिये और पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस मुख्यालय में सूचना दी। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को काबू किया और उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement