Illegal Abortion In Sonepat : सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात करवा रहे दो आरोपियों को पकड़ा
सोनीपत, 7 जनवरी (हप्र) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रेवाड़ी जिला के धारूहेड़ा स्थित एक अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात (Illegal Abortion In Sonepat) करवा रहे दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गर्भ गिराने के लिए महिला व अस्पताल संचालक के बीच 8 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि गर्भपात करने वाले अस्पताल संचालक मौके से भाग गया। टीम ने कागजी कार्रवाई कराते हुए धारूहेड़ा थाना पुलिस को दो लोगों को सौंप दिया और रेवाड़ी के पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी ने शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
Illegal Abortion In Sonepat
पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक को रेवाड़ी जिला के धारूहेड़ा स्थित एसएल अस्पताल में गर्भपात होने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। इस पर सोनीपत के सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने डॉ. सुमित कौशिक व डॉ. जितेंद्र शर्मा की टीम का गठन किया। इसके बाद गर्भपात कराने के लिए एक महिला की अस्पताल के संचालक डॉ. रोहित धारीवाल से बात कराई। इस पर अस्पताल संचालक ने गर्भ गिराने के लिए 8 हजार रुपये में सौदा तय किया।
महिला डिकॉय के जरिये किया काबू
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल में पहुंची और महिला को अस्पताल के अंदर भेज दिया। कुछ समय बाद पीसी पीएनडीटी टीम ने अस्पताल में छापा डाला। अवैध रूप से गर्भपात करवा रहे दो लोगों को मौके पर पकड़ लिया और आरोपी अस्पताल संचालक मौके से भाग गया। मौके से टीम ने कार्रवाई करते हुए गर्भपात में इस्तेमाल की गई दवाएं व कुछ औजार बरामद कर सील कर दिए।
Illegal Abortion In Sonepat : पुलिस ने किया काबू
इसके बाद टीम ने कागजी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के कर्मियों को पुलिस को सौंप दिया। रेवाड़ी के पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. भवर सिंह ने धारूहेड़ा थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।