मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार की विफलताएं शुरुआत में ही हुई उजागर: भूपेंद्र हुड्डा

10:38 AM Nov 24, 2024 IST

सोनीपत, 23 नवंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, उसी तरह इस सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। नयी सरकार भी पिछली भाजपा सरकार की तरह किसानों को न खाद दे पाई और न ही एमएसपी।
भूपेंद्र हुड्डा शनिवार को गांव बरोणा में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद की उपलब्धता पर भी झूठ बोला है। सरकार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नहीं है, जबकि खाद नहीं मिलने के चलते पूरे हरियाणा के किसान इधर-उधर धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा सिर्फ भाजपा राज में हुआ कि थानों के भीतर और पुलिस सुरक्षा में खाद बंटवानी पड़ रही। हुड्डा ने भाजपा के चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि उसने धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल का रेट देने का वादा किया था लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर भाजपा ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी।

Advertisement

Advertisement