बाइक मांगने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की ले ली जान
07:42 AM Dec 11, 2024 IST
Advertisement
जींद, 10 दिसंबर (हप्र)
जींद के उचाना क्षेत्र के गांव घोघड़ियां में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। विक्रम नामक युवक ने अपने छोटे भाई साहिल की चाकू से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में राजा ने बताया कि सोमवार शाम को घर में बैठने के दौरान विक्रम और साहिल के बीच बाइक मांगने को लेकर झगड़ा हुआ। राजा ने दोनों के बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया, लेकिन कुछ समय बाद विक्रम वापस आया और साहिल के साथ मारपीट करने लगा। विक्रम ने चाकू से साहिल की छाती पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहां से भाग गया।
साहिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement