दबंगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन का फूंका पुतला
फतेहाबाद, 28 अक्तूबर (हप्र)
मारपीट करने वाले दबंगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव बहबलपुर के पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठनों ने सोमवार को पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। पीड़ित परिवार एक महीने से लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है। सोमवार को पीड़ित परिवार के समर्थन में कई संगठन आए। धरने पर दलित समाज के लोगों, बुद्धिजीवियों व न्यायपसंद लोगों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासन का पुतला फूंका।
इस मौके पर सोनू राम, रामजी लाल, सुभाष, अमरीक सिंह, मांगेराम, आत्माराम, रामकुमार नंबरदार, सुनीता, रानी देवी, कमला, बालारानी आदि पीडि़त परिवार के साथ काफी संख्या में किसान मजदूर मोर्चा और नौजवान संगठन के सदस्य मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने एफआईआर में दर्ज आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। धरने पर बैठे राजूराम ने बताया कि 20 जुलाई को गांव के दबंगों ने रात को उसे जान से मारने की कोशिश की और सरेआम पिटाई करते हुए जाति सूचक गालियों देकर अपमानित किया। जब उसकी पत्नी व बेटी उसे बचाने के लिए आए तो उनको भी मारापीटा और अपमानित किया और जाति सूचक गालियां दी। राजूराम की पत्नी बाला देवी ने थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत दी, इसके बावजूद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई और अदालत के आदेश पर 31 अगस्त को केस दर्ज किया गया। इसके बावजूद दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और पीड़ित व उसका परिवार लघु सचिवालय परिसर के गेट के सामने धरने पर बैठा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह डीएसपी के सामने पेश होकर बयान दर्ज करवा चुके है । पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी दबंग लोगों पर हावी हैं तथा उन पर फब्तियां कसते हुए धरने के आगे से निकल जाते हैं। वे पहले भी 2-3 बार आमने-सामने बयान दे चुके है। पीड़ित परिवार व बच्चों को धमकाया जा रहा है। आरोपी खूलेआम घूम कर दहशत फैला
रहे हैं।