सिविल अस्पताल में पत्नी को दवाई दिलाने आये व्यक्ति की ई-रिक्शा चोरी
05:19 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 15 जनवरी (हप्र)
पानीपत के सिविल अस्पताल में बुधवार को अपनी ई-रिक्शा लेकर एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी को दवाई दिलवाने आया था। वह करीब एक घंटा बाद पत्नी को दवाई दिलवा कर वापस आया तो ओपीडी के बाहर से ई-रिक्शा ही गायब मिली।
उसकी शिकायत पर बुधवार शाम को थाना शहर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मोहनलाल निवासी हनुमान कालोनी ने बताया कि वह बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे अपनी ई-रिक्शा से अपनी पत्नी को सिविल अस्पताल में दवाई दिलवाने आया था।
उसने अपनी ई-रिक्शा को अस्पताल की ओपीडी के बाहर खड़ा किया था और करीब सवा घंटा बाद 11.45 बजे वापस आया तो वहां से ई-रिक्शा चोरी हो चुकी थी।
Advertisement
Advertisement