मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो लाख गरीब लोगों के अपने घर का सपना जल्द होगा साकार

06:06 AM Nov 13, 2024 IST

चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में 2 लाख लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार योजना का खाका तैयार कर रही है। योजना के तहत जमीन से वंचित योग्य प्रार्थियों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इस संबंध में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे़ गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य प्रदेश में गरीब परिवारों, जिनके पास अपना घर नहीं हैं, उन्हंे आवास हेतु प्लॉट प्रदान करना है। योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपना खुद का घर बना सकें। योजना के धरातल पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा और वे अपना घर बनाकर सुरक्षित व सम्मानित जीवन जी सकेंगे।
जे़ गणेशन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फ्लैगशिप योजना है, इसलिए इस योजना के तहत सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि आमजन को इसका लाभ त्वरित मिल सके। यहां बता दें कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि जहां यह प्लॉट दिए जाएंगे, उन जगह पर हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Advertisement

Advertisement