मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों की सहायता के लिये फील्ड में उतरा जिला प्रशासन

07:36 AM Nov 04, 2024 IST
पराली को न जलाने के लिये किसानों से बात करतीं पटियाला की अतिरिक्त उपायुक्त।-निस

राजपुरा (निस)

Advertisement

जिले में धान की तेजी से हो रही कटाई के चलते जिला प्रशासन की ओर से पराली ना जलाने वाले किसानों के साथ सम्पर्क किया जा रहा है ताकि किसानों को फसल काटने के तुरतं बाद पराली की सम्भाल के लिये एक्स सीटू तकनीक के साथ जरूरी मशीनरी उपलब्ध करवाई जा सके। रविवार को एडीशनल डिप्टी कमीशनर ईशा सिंगला ने गांव फतहगढ़ छना,थमणा, कुलारा, ककराला व गांव गगंरोली का दौरा कर किसानों से बात की। इस मौके पर पराली न जलाने वाले गांव फतहगढ़ छना के बुजुर्ग किसान को सम्मानित भी किया गया। इसी तरह एडीशनल डिप्टी कमीशनर (विकास) अनुप्रिता जोहल ने गांव मंडोली, गुरदितापुर सहित राजपुरा सब डिवीजन के गावों का दौरा किया व किसानों को पराली प्रबंधन करने के लिये किसानों को मशीनरी संबंधी जानकारी दी। डिप्टी कमीशनर डाॅ. प्रीति यादव ने बताया कि पटियाला जिले में खेतीबाड़ी विभाग व सहकारी सभाओं की ओर से लगातार जगरूकता कैम्प लगा कर किसानों को पराली को आग लगाने से होने वाले नुकसान के बार जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement