श्रद्धालुओं ने चरण धोकर गायों को खिलाया ग्रास
जगाधरी (हप्र) : शनिवार को जगाधरी आदि इलाकों में गोपाष्टमी का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गायों के गले में फूलों की माला डालकर ग्रास खिलाया। कई लोगों ने इधर-उधर घूम रही गायों को ग्रास व फल खिालाये। अलसुबह ही जगाधरी, बूडिया , दादुपुर, बनियावाला, गौशाला कालोनी आदि में स्थित गौशालाओं में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। इन्होंने यहां पर गायों को फल, मिठाई, आटा व ग्रास आदि दिया। श्रद्धालु गायों को फूलों की माला डालकर इनसे आशीर्वाद लिया। काफी श्रद्धालुओं ने गायों को कंबल आदि भी ओढ़ाए। श्रद्धालुओं ने गौशालाओं चारे व फीड के लिए मुद्रा भी दानस्वरूप दी। वहीं, प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर, शिवशक्ति आश्रम जगाधरी, शिवानंद आश्रम आदि में भी गोपाष्टमी पर गायों की पूजा की गई। श्री गौशाला कमेटी जगाधरी द्वारा मटका चौक के नजदीक स्थित गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमेटी के पदाधिकारी प्रवीण गर्ग, सीताराम मित्तल , आशीष मित्तल, कुलबीर सिंह, सुरेन्द्र मित्तल आदि भी मौजूद रहे।