श्रद्धालुओं ने नदी किनारे किया तर्पण
कैथल, 19 अगस्त (हप्र)
श्रावणी पर्व मनुष्य को देव, ऋषि व पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है तथा दोष निवारण के लिए तर्पण अनुष्ठान में शामिल होने मात्र से मनुष्य दोषों से मुक्त हो जाता हैं। यह विचार आचार्य जीवन प्रकाश हरित व आचार्य पंडित राम भगत हरित ने राजौंद नगर के जींद रोड पर स्थित नहर के किनारे आयोजित तर्पण कार्यक्रम के दौरान कहे। कार्यक्रम के संयोजक आचार्यों ने बताया कि इस आयोजन को पिछले लगभग 69 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित कर रहे हैं। तर्पण के उपरांत विधि पूर्वक सप्तऋषि पूजा, यज्ञोपवीत पूजा तथा हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी ने पूर्ण आहुति डालकर पुण्य कमाया। इस दौरान महाबीर, राजेंद्र शास्त्री, रमेश शास्त्री, आशुतोष, अनिरूद्ध, एकांत शास्त्री,, सतीश कौशल, सुदर्शन शास्त्री, संजय खुरड़ा, संजय बाहरी, कपिल, दुर्गा दत्त शर्मा इत्यादि ने तर्पण ऋषि पूजन में भाग लिया।