सेब सीजन को लेकर उपायुक्त ने किया सड़क का निरीक्षण
08:30 AM Jul 28, 2024 IST
Advertisement
रामपुर बुशहर (निस) : किन्नौर जिले में सेब सीजन के दृष्टिगत उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने आज नाथपा के समीप बाईपास सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान एसजेवीएन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाईपास सड़क पर बने बैली ब्रिज को दुरुस्त रखें ताकि सेब सीजन के दौरान मालवाहक वाहन आसानी से आ-जा सकें और जिले के किसानों व बागवानों को अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचाने में कोई असुविधा न हो। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर-05 पर निगुलसरी के समीप संवेदनशील सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया और राष्ट्रीय उच्च मार्ग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेब सीजन के दौरान यहां पर पर्याप्त मशीनरी एवं श्रमिक उपलब्ध करवाये जायें ताकि आपदा की स्थिति में इस सड़क को तत्काल बहाल किया जा सके।
Advertisement
Advertisement