For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद में साढ़े 16 साल की लड़की की शादी विभाग ने रुकवाई

05:12 AM Dec 26, 2024 IST
जींद में साढ़े 16 साल की लड़की की शादी विभाग ने रुकवाई
Advertisement

जींद, 25 दिसंबर (हप्र)
जींद के बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम की सर्तकता से मांडी कलां गांव में एक बालिका को वधु बनने से बचा लिया गया। टीम ने बाल विवाह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग की शादी को रुकवाया और साथ ही परिजनों को विवाह नहीं करने के लिए चेताया।
बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि गांव मांडी कलां में एक नाबालिग की शादी करवाई जा रही है। उसकी बारात जींद जिले के ही सुंदरपुर गांव से आई है। कार्यालय के सहायक रवि लोहान, महिला सिपाही आरती, मोनिका, सिपाही सुरेंद्र, हरबीर के साथ वे मौके पर पहुंचे। लड़की के परिवार वालों ने जो सबूत दिखाए, उनमें लड़की की उम्र साढ़े 16 वर्ष पाई गई। शादी करने आए दूल्हे की उम्र साढ़े 28 वर्ष मिली। दूल्हे व दुल्हन की उम्र में करीब 12 वर्ष का अंतर था। परिजनों ने टीम को बताया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ हैं। उन्हें कानून की जानकारी नहीं है, इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। रवि लोहान ने परिजनों को समझाया। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया। परिवार ने अधिकारियों को लिखित में दिया वे लड़की के बालिग होने पर ही शादी करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement