शिक्षामंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
रोहतक, 5 जुलाई (हप्र)
साल 2010 में भर्ती और बाद में कोर्ट द्वारा हटाए गए पीटीआई टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने आज चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर से मुलाकात की। ग्रोवर ने शिक्षामंत्री के समक्ष पूरे मामले को रखा। यहां जारी बयान में पीटीआई टीचर महावीर सैनी, सतवीर सैनी, राजेश सैनी, सुरेश यादव, विनोद कौशिक, अजय स्वामी, वीना मलिक, राजेश कुमार आदि ने बताया कि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने उनका पक्ष रखते हुए शिक्षा मंत्री को बताया कि सभी की आयु 35 से पार हैं और परिवारों का लालन पोषण मुश्किल हो रहा है, इसलिए इनका भी हल निकाला जाए।
इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए गए पीटीआई टीचर की दोबारा प्रवेश परीक्षा ली गई थी, उस परीक्षा में कोर्ट के आदेश के अनुसार जो सफल हुए, उन्हें नौकरी पर रख लिया गया है। बाकी पीटीआई टीचर को लेकर भी सरकार सकारात्मक है और पूरी तरह गंभीर है। आने वाले दिनों में इसका समाधान किया जाएगा।