पराली जलाने पर केस दर्ज करने का फैसला किसान विरोधी : अतरलाल
मंडी अटेली (निस) : बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अतरलाल ने हरियाणा सरकार द्वारा पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के फैसले को किसान विरोधी बताते हुए इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है। अतरलाल ने पराली जलाने पर हरियाणा में 336 किसानों की रेड एंट्री 12 किसानों पर एफ.आई.आर. 303 किसानों पर चालान तथा लाखों रुपए जुर्माना करने की कार्यवाही को तानाशाही बताते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल इन गैर वाजिब और किसान विरोधी कार्यवाहियों को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज करने के साथ रेड इंट्री कर किसानों को अगले दो सीजन तक एम.एस.पी. पर फसल बेचने से रोकना न केवल तानाशाही तथा लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ है बल्कि किसानों की रोजी रोटी पर भी सीधा प्रहार है। डीएपी खाद, बिजली, नहरी पानी तथा आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों को राहत देते हुए सरकार तत्काल प्रभाव से पराली की एमएसपी घोषित कर इसे खरीदे।