मृतक की आश्रिता ने आत्मदाह की चेतावनी 15 नवंबर तक की स्थगित
शाहाबाद मारकंडा, 15 अक्तूबर (निस)
शाहाबाद सहकारी चीनी मिल गेट पर 938 दिनों से चल रहे धरने पर आज सुनीता रानी की तरफ से आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी, जिस पर मिल प्रशासन की तरफ से नोडल अफसर सीएमओ अशोक कुमार और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मिल प्रशासन से बातचीत कर यह आश्वासन दिलाया कि 9 अक्तूबर, 2024 को हुई बोर्ड की मीटिंग में जो निर्णय लिया गया है, उस निर्णय को चार-पांच दिन तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। निदेशक मंडल की बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट जारी होने में लगभग 4 से 5 दिन का समय लगेगा। उक्त कार्रवाई रिपोर्ट पर बैठक के अध्यक्ष के हस्ताक्षर होने पश्चात सुनीता रानी पत्नी स्वर्गीय जयकिशन का मामला निदेशक मंडल के निर्णय अनुसार हरियाणा शुगरफेड पंचकूला के कार्यालय में विचारार्थ भेजा जाएगा। हरियाणा शुगरफेड पंचकूला कार्यालय द्वारा इस मामले पर विचार हेतु एक माह का समय लगने का अनुमान है।
इस पर धरने पर आए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और शुगर मिल से नियुक्त नोडल अधिकारी सीएमओ ने कहा कि 15 नवंबर, 2024 तक आपका जो भी जायज काम होगा, वह हो जाएगा। उनके इस आश्वासन पर सुनीता रानी ने अपना आत्मदाह का निर्णय 15 नवंबरतक स्थगित कर दिया है।