मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों के कर्ज को कभी चुकाया नहीं जा सकता : रणबीर गंगवा

07:12 AM Nov 22, 2024 IST
बरवाला के मिर्जापुर में शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह वीर चक्र स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित करते मंत्री रणबीर गंगवा। -निस

बरवाला, 21 नवंबर (निस)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर एवं नियाणा का धन्यवादी दौरा कर स्थानीय नागरिकों की समस्या सुनकर समाधान के निर्देश दिए। धन्यवादी दौरे के दौरान गांव मिर्जापुर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट हवा सिंह वीर चक्र स्मारक स्थल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने उपरांत लेफ्टिनेंट हवा सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में आयोजित 54 वें शहीद सम्मान समारोह में शिरकत कर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मिर्जापुर सरपंच साधु राम, पान्ना महराणा सरपंच प्रतिनिधि संजय, शहीद सोसायटी के प्रधान रामकेश एवं उपप्रधान विष्णु दत्त, भाजपा नेता कृष्ण बिश्नोई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement