मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिंसक घटनाओं के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

06:50 AM Aug 03, 2023 IST
गुरुग्राम में बुधवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए। साथ में हैं सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल और गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचंद्रन। -हप्र

गुरुग्राम, 2 अगस्त (हप्र)
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक पीके अग्रवाल ने आज यहां कहा कि हिंसक घटनाओं की जांच के लिए कई एसआईटी गठित की जाएंगी। तेजी से जांच करेंगे व दोषियों को दंडित करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पूर्णतया सुरक्षित है। नागरिकों की स्वयं की और उनके जान माल की सुरक्षा हो रही है। आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों के सवालों के उत्तर दिए। उनके साथ सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल और गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचंद्रन भी मौजूद थीं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कई एसआईटी जांच करेंगी। एक एसआईटी को सात आठ मामले दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में एक मामला हत्या का है उसकी तेजी से जांच हुई है व 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चल अचल संपत्ति की सुरक्षा हो रही है पर्याप्त सुरक्षा बल लगाए गए हैं। गुरुग्राम में किसी तरह आनेजाने, कार्य करने की पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा सभी जिला में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला नूंह में हिंसक घटनाओं को लेकर अभी तक 41 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिनमें 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आज नूंह में जिला प्रशासन ने शांति देखते हुए 2 घंटे की कर्फ्यू में ढील दी और लोगों से दुकान खोलने और सामान खरीदने की अपील की। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। दुकानदारों और लोगों के बीच प्रशासन विश्वास बनाने में अभी कामयाब नहीं हुआ है।
डीसी के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को समग्र हिंदू सेवा संघ ने बुधवार को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में दोषियों के घरों पर बुल्डोजर चलवाने, मृतकों के परिवारों को 5-5 करोड़ रुपये और घायलों को 2-2 करोड़ रुपये देने की मांग की गई है।
दंगे सरकार की विफलता : गर्ग
हिसार (हप्र) : अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने नूंह में हुई हिंसा को सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत बताया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तब से करोड़ों-अरबों रुपए का नुकसान होने के साथ-साथ अनेकों बेकसूर लोग दंगों में मारे गए हैं।
प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
झज्जर (हप्र) : नूह में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर हरियाणा सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने किया। ज्ञापन में नूह में हुई हिंसा में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने,नुकसान की भरपाई करने और घटना की जांच कर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाहीं किए जाने की मांग की गई।
उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन
रोहतक (हप्र) : मेवात क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा से चिंतित नागरिक मंच रोहतक ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आशंका जाहिर की कि सांप्रदायिक ताकतें हरियाणा का माहौल खराब करने के लिए धर्म के नाम पर अफवाह फैला रही हैं। जिससे सांप्रदायिक झगड़ा होने की आशंका है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नागरिक मंच संयोजक लाभ सिंह हुड्डा, शमशेर सिंह मलिक, सुरेंद्र कुमार, आरएस दहिया, राजवीर सिंह, रामचंद्र सिवाच, राजकुमारी दहिया, सतनारायण हुड्डा और आजाद सिंह अहलावत ने आमजन से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने को कहा।
रोहतक (निस/हप्र): जयहिंद सेना प्रमुख नवीन ने मेवात के नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हिंसा रोकने में विफल रहे मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को तुंरत इस्तीफा दे देना चाहिए और इस मामले की हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से भाईचारा व शांति बनाए रखने की अपील भी की।
बाल-बाल बची युवती
चरखी दादरी (निस) : नूंह में आयोजित यात्रा में दादरी से गए जत्थे के लोगों ने वहां की घटना के बारे में रूंह कांपने जैसा वाक्या बताया। जत्थे में शामिल एक युवती की गोलीबारी में जहां बाल-बाल बची तो वहीं अन्य लोगों को मंदिर में बंधक बनाने की जानकारी दी। लोगों ने नूंह में हुई घटना के विरोध में एकजुट होकर रोष मीटिंग की और प्रशासनिक अधिकारियों को सीएम व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
दंगाइयों पर कार्रवाई की मांग
भिवानी (हप्र) : सोमवार को नूंह जिले में उपजे हालातों के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अनेक संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर लोग एकत्रित हुए और आमजन ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर संगठनों का समर्थन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इस मौके पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं प्रशासन ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
धारा 144 के बावजूद प्रदर्शन
मंडी अटेली (निस) : नूंह की घटना के विरोध में संघ परिवार के संगठनों ने बुधवार को अटेली कस्बे में विरोध मार्च किया। प्रदर्शन में शामिल संगठनों के सदस्यों ने नूंह घटना में शामिल तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गौरक्षक दल सहित अनेक संगठनों ने अनाज मंडी में धारा 144 के बावजूद विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएसपी रणबीर सिंह को नूंह घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
होडल में बाजार रहे बंद
होडल (निस) : मेवात में हुए दंगे के कारण आज दूसरे दिन भी होडल का बाजार पूरी तरह से बंद रहा व आज शहर में शांतिपूर्वक रहने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। आज सुबह होडल के बाजार में थाना प्रभारी महैन्द्र सिंह भारी पुलिसबल के साथ ले कर बाजार में आए व उन्होंने दुकानदारों से धारा 144 के चलते आज बाजार को बंद करने की अपील की। दुकानदारों ने उनकी अपील पर होडल का बाजार पूरी तरह से बंद रखा।
नारनौल (हप्र) : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज नूह में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इस हिंसा की उच्च स्तरीय जांच करवाने, हिंसा में मारे गए लोगों को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने व हिंसा में हुई तोडफ़ोड़ का मुआवजा दूसरे समुदाय विशेष के लोगों से वसूल करने की मांग की।
गाड़ियां जलाईं
हथीन (निस) : हिंसा के विरोध में हथीन उपमंडल के गांव स्यारौली के नजदीक केएमपी एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे भी गाड़ियां जलाई गई। उपद्रव फैलाने वालों के चलते केएमपी एक्सप्रेस वे पर वाहनों की संख्या कम रही। हथीन थाना पुलिस ने इस बारे में अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की हैं। अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया।
बदरपुर बार्डर पर दिल्ली की तरफ हंगामा
फरीदाबाद/बल्लभगढ़,(हप्र/निस) : नूंह में सोमवार को हुई घटना के बाद आज दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर कुछ संगठनों ने बदरपुर बार्डर पर दिल्ली की तरफ हंगामा किया और जाम लगाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पर दिल्ली व फरीदाबाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए जाम को खुलवा दिया। यह स्थान दिल्ली की सीमा में आता है तथा फरीदाबाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था। इसके अलावा बीती रात कुछ उपद्रवी तत्वों ने शांति व्यवस्था में खलल करने के उद्देश्य से धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए पथराव किया तथा एक धार्मिक स्थल से माइक उखाड़ फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया तथा स्थिति को काबू किया।

Advertisement

सोनीपत में अब खुला नहीं बिकेगा डीजल-पेट्रोल
सोनीपत (हप्र) : नूंह में हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस प्रशासन शांति बनाए रखने को लगातार कदम उठा रहा है। जिले में धारा-144 लगाने के बाद गश्त को बढ़ा दिया है। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के नेतृत्व में बुधवार को शहर भर में मार्च निकाला गया। इस दौरान कच्चे क्वार्टर मार्केट में पुलिस आयुक्त दलबल के साथ स्वयं पैदल पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान जिले में खुला पेट्रोल-डीजल बेचने पर पाबंदी लगा दी है। अब कोई बोतल या कैन में पेट्रोल डलवाकर नहीं ला सकेगा। पुलिस आयुक्त ने सोनीपत में खुला डीजल-पेट्रोल बेचने पर रोक लगा दी है। अब बोतल या कैन में पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों को हिदायत जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि खुले में पेट्रोल डीजल की खरीदकर उसका दुरुपयोग किए जाने की आशंका है। पुलिस का खुफिया तंत्र व साइबर टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लगातार निगरानी कर रहा है।
पुलिस के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हैं। शांति बनाए रखने में सभी से सहयोग मांगा गया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। सुरक्षा को लेकर सभी प्रबंध किए गए हैं। लोगों को किसी तरह की अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ना है।
-बी. सतीश बालन, पुलिस आयुक्त सोनीपत
रोष प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी में बुधवार को डीसी को ज्ञापन देते सामाजिक संगठनों के लोग। -हप्र

रेवाड़ी(हप्र) : नूंह जिले में सुनियोजित हमलों के विरोध में बुधवार को सामाजिक संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ता रोष प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोकने के लिए सचिवालय के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना शुरू कर दिया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संत महावीर दास भाड़ावास वाले, उत्तमगिरी महाराज उत्तम नगर रेवाड़ी व पुरोहित प्रमुख दिलीप शास्त्री ने किया।
बावल में तोडफ़ोड़ के विरोध में पंचायत : बावल के कटला बाजार में बुधवार को बावल-84 के प्रधान सुमेर जेलदार की अध्यक्षता में एक पंचायत का आयोजन किया गय। जिसका आयोजन कांग्रेस समर्थित बावल पालिका के चेयरमैन विरेंद्र महलावत ने किया। इस पंचायत में बावल शहर में बीती रात दो दुकानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ को लेकर रोष व्यक्त किया गया। वहीं जिलाधीश एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला में किसी को भी शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जिला में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Advertisement

हमलावरों पर कार्रवाई की मांग
सोनीपत (हप्र) : नूहं (मेवात) में निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में बुधवार को हिंदू एकता मंच के बैनर तले संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया व लघु सचिवालय में पहुंचकर डीसी ललित सिवाच को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि धार्मिक यात्रा पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही हमले में मारे गए हिंदू श्रद्धालुओं के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में देने की मांग की गई। इसके अलावा घायलों को 20-20 लाख रुपए व चल अचल संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वालों की क्षतिपूर्ति करने की भी मांग की गई। रोष प्रदर्शन में आरएसएस नेताओं, साधु समाज के अलावा भाजपा नेता राजीव जैन भी शामिल रहे। इस दौरान विहिप के रोहतक विभाग मंत्री सुभाष गुप्ता, मुरथल आश्रम से स्वामी शेषानारायण शास्त्री, रमेश आर्य, सुरेंद्र, अंकित दहिया, अजय कुमार आदि रोष प्रदर्शन में शामिल हुए। इधर, सोनीपत की अधिवक्ता परिषद ने डीआरओ हरिओम अत्री से भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और नूंह हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Advertisement