For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाकी खिलाड़ियों की आवाज कब बनेंगी विनेश : भाटी

05:00 AM Apr 23, 2025 IST
बाकी खिलाड़ियों की आवाज कब बनेंगी विनेश   भाटी
Advertisement
हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)देश की सबसे तेज पर्वतारोही रीना भट्टी ने ओलंपियन पहलवान एवं विधायक विनेश फोगाट को एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाया है कि वह बाकी खिलाड़ियाें की आवाज कब बनेंगी। विनेश के अलावा रीना भट्टी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, खेल मंत्री व अन्य को भी टैग किया है। रीना ने ट्वीट में लिखा है कि सरकार ने आपकी दो मांगें मान ली हैं, जो आपकी हिम्मत व हक की जीत है। पर्वतारोही भी अपनी जान जोखिम में डालकर तिरेंगे का मान बढ़ाते हैं, लेकिन उनको संघर्ष का सम्मान नहीं मिल रहा है। इससे पूर्व रीना भाटी ने हाल ही में मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजकर ए ग्रेड की सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की थी।
Advertisement

रीना ने बताया कि उन्होंने पांच साल में देश और विदेश की चोटियां फतेह कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन अब उन्हें भी सरकार से न्याय और सहयोग की अपेक्षा है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को एक प्लॉट और 4 करोड़ रुपये की मदद की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement