For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी के भीतर दौड़ी देश की पहली मेट्रो

06:50 AM Mar 07, 2024 IST
पानी के भीतर दौड़ी देश की पहली मेट्रो
Advertisement

कोलकाता (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता मेट्रो के एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान रूट का उद्घाटन किया। यह रूट देश में पहली बार पानी के अंदर बने परिवहन सुरंग के माध्यम से हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरता है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम ने स्कूल के छात्रों के साथ एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की यात्रा की। यह सुरंग देश की उन्नत अभियांत्रिकी क्षमताओं का साक्ष्य है। पीएम उसी रास्ते से एस्प्लेनेड स्टेशन लौटे और इस दौरान उनके साथ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।

Advertisement

  • पीएम ने किया उद्घाटन
  • 4.8 किलोमीटर लंबा हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड रूट ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का है हिस्सा।
  • 4,960 करोड़ रुपये खर्च हुए इस पर।
  • 14 अप्रैल 2009 को शुरू हुआ था निर्माण।
  • यह देश की किसी भी बड़ी नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग।
  • हुगली नदी के नीचे हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहराई में स्थित स्टेशन है।
Advertisement
Advertisement