मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर, विकसित बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर : रामनाथ ठाकुर

06:40 AM Dec 24, 2024 IST
पंचकूला में सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न संस्थाओं में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर। -हप्र

पंचकूला, 23 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसके लिए देश में मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा सके।
केन्द्रीय मंत्री भारत तिब्बत सीमा पुलिस 50वीं वाहिनी में आयोजित रोजगार मेला की शृंखला के 14वें संस्करण में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। किसान अन्नदाता है जिनसे ग्रामीण क्षेत्र मे प्रगति और देश हर क्षेत्र में सम्पन्न होता है।
उन्होंने रोजगार मेला में आईटीबीपी, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, आसाम राईफल, पोस्ट आफिस, रेलवे एवं विभिन्न वित संस्थाओं में चयनित 73 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक पवन कुमार नेगी, द्वितीय वाहिनी इंचार्ज राम नरेश नोडल अधिकारी मंदीप ढांडा भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में युवा कैरियर बना रहे हैं तथा मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग में विश्व स्तर पर देश दूसरे नम्बर पर आ गया है और नई बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें 13 मातृभाषाओं में भर्ती परीक्षा का विकल्प प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार बीमा सखी योजना, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी आदि योजनाएं भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ अधिकांश महिलाओं को दिया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement