For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : जींद में मकान में लगी आग... देखते ही देखते दूसरी मंजिल तक पहुंची लपटें, लाखों का सामान जलकर राख

08:25 PM Jan 09, 2025 IST
haryana news   जींद में मकान में लगी आग    देखते ही देखते दूसरी मंजिल तक पहुंची लपटें  लाखों का सामान जलकर राख
Advertisement

जींद (हरियाणा), 9 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Haryana News : हरियाणा में जींद के उचाना में गुरुवार को एक मकान में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारी विकास ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे दिनेश उर्फ पप्पू शर्मा के मकान में आग लग गई। पहले पहली मंजिल पर आग लगी।

देखते ही देखते उसकी लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं, ऐसे में परिवार के सभी सदस्य मकान से बाहर निकल आए। आग की सूचना मिलने के बाद उचाना दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग के तेजी से फैलने के चलते जब वह नाकाफी साबित हुई। तब नरवाना से भी दमकल गाड़ी भी पहुंची। दमकल विभाग की बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग लगने से मकान में फर्नीचर के साथ-साथ लकड़ी से बनी फिटिंग सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Advertisement
Tags :
Advertisement