प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को मिली नयी दिशा : योगेन्द्र राणा
करनाल, 7 दिसंबर (हप्र)
असंध से विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को सदस्यता अभियान के निमित्त असंध विधानसभा में अपने प्रवास दौरान गांव चोचड़ा में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और सदस्यता अभियान की समीक्षा की। साथ ही विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद हेतु ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि असंध विधानसभा में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता साथियों से दिए गए टारगेट को पूरा करने का आह्वान किया। विधायक योगेन्द्र राणा कार्यक्रम से पहले गांव के शिव मंदिर के आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नयी दिशा मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अधूरे विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक मेहनती व कर्मठ नेता हैं। उन्होंने सिद्ध भी कर दिया कि किसी एक जाति, बिरादरी के दम पर राजनीति नहीं चल सकती। सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की जरूरत है और इसी को लेकर हमारी सरकार समान रूप से विकास कार्य करा रही है।