चुनाव में मुकाबला केवल भाजपा अौर कांग्रेस में : बृजेंद्र सिंह
उचाना, 28 अगस्त (निस)
पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के खटकड़ गांव के दौरे पर रहे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जेजेपी, एएसपी गठबंधन पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत दिन से कह रहा हूं कि मुकाबला सीधा-सीधा कांग्रेस, बीजेपी का है कोई तीसरा दल या कोई गठबंधन का कम से कम इस बार विधानसभा चुनाव में किसी के लिए कोई स्थान नहीं है। दुष्यंत चौटाला के उचाना सीट जीतने के दावे पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा में उचाना हलके से 4200 वोट तो हिसार लोकसभा में 22 हजार आये। पूरे प्रदेश में एक प्रतिशत से कम वोट आई है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में बीरेंद्र सिंह हैं, उनको सब मिलकर घेरना चाहते है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कोई तारीख तो पक्का पता नहीं है मगर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची 1, 2 सितंबर तक जारी हो सकती है।
बीजेपी द्वारा चुनाव की तारीख को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लिखे पत्र पर पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव दो,चार दिन आगे हो जाएगा, मगर जो भाजपा की हार होनी है वो तो होनी ही है।