For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तीन अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती करवाये

07:39 AM Apr 11, 2024 IST
तीन अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ी  अस्पताल में भर्ती करवाये
Advertisement

संगरूर, 10 अप्रैल (निस)
पंजाब पुलिस भर्ती 2016 की हरदीप कौर अबोहर पिछले डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री आवास से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे के पास स्थित मोबाइल टावर पर बैठी हैं। बीती रात नीचे फुटपाथ पर बैठे तीन भर्ती अभ्यर्थियों के चेहरे पर संक्रमण के चलते तीनों की हालत बिगड़ गई और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। सिविल अस्पताल में भर्ती पंजाब पुलिस भर्ती-2016 के वेटिंग लिस्ट अभ्यर्थी अमनदीप सिंह ने बताया कि महिला अभ्यर्थी हरदीप कौर अबोहर पिछले डेढ़ माह से मोबाइल टावर पर चढ़ी हुई हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थी नीचे फुटपाथ पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल टावर के आसपास खेत हैं, जिस कारण रात को पक्की सड़क पर मच्छरों के काटने से उन्हें संक्रमण हो गया और उनके मुंह व गले में सूजन आ जाने के कारण उन्हें और सुमित को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक अन्य अभ्यर्थी जगसीर सिंह ने निजी अस्पताल से दवा ली है। दवा लेने के बाद वे फिर अग्रिम पंक्ति में आ गए हैं। शाम को पूर्व डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों भी मोर्चे पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का हाल जाना। अमनदीप सिंह ने कहा कि पूर्व डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों और गांवों के किसान आज मोर्चे पर पहुंचे और अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान गांवों में सत्ताधारी नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×