For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पटियाला में लॉ के 4 छात्रों की मौत, एक गंभीर

10:31 AM May 19, 2024 IST
पटियाला में लॉ के 4 छात्रों की मौत  एक गंभीर
पटियाला में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

पटियाला, 18 मई (ट्रिन्यू)
राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के छात्र रहे चार स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा यूनिवर्सिटी के पास हाईवे पर हुआ। मृतकों में तीन युवक और एक युवती शामिल है। सभी कानून के स्टूडेंट हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को ट्रैक्टरों का उपयोग करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एसयूवी की रफ्तार तेज होने के चलते वह सड़क से नीचे उतर गई। मृतकों की पहचान कानून के अंतिम वर्ष के छात्र इशान सूद और रीत कौर विर्क और तीसरे वर्ष के छात्र कुशाग्र यादव और रिभु सहगल के रूप में की गई है। दोनों घायल छात्रों के नाम बेहलीन कौर और दीक्षांत हैं। रीत विर्क चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और एक पूर्व सेना अधिकारी की बेटी हैं, वहीं ईशान सूद चंडीगढ़ के पूर्व मेयर अरुण सूद का भानजा है। मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र) : पटियाला में हुए एक सड़क हादसे में चंडीगढ़ के भाजपा नेता अरुण सूद के भानजे ईशान सूद के निधन पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने भी शोक जताया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×