जुलाना के अटल पार्क की हालत खस्ता, लोग करने लगे किनारा
जींद (जुलाना), 27 अगस्त (हप्र)
जुलाना कस्बे के अटल पार्क की हालत इन दिनों खस्ता बनी हुई है। पार्क में बड़ी-बड़ी घास व कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं, जिनमें से कई बार जहरीले जीव निकल रहे हैं। पार्क में छोटे बच्चे भी आते हैं, ऐसे में यहां कोई भी अनहोनी हो सकती है। आलम यह है कि बहुत से लोग अब पार्क में घूमने से किनारा भी करने लगे हैं। स्थानीय निवासी रामकुमार, अजय, दलबीर, जयबीर, सतपाल आदि ने बताया कि अटल पार्क पर सरकार ने करोड़ों रूपये तो खर्च कर दिए, लेकिन नगरपालिका प्रशासन इसकी पूरी तरह से संभाल नहीं कर पा रहा। लोग पार्क में अच्छे स्वास्थ्य के लिए आते हैं, लेकिन घास बढ़ने और उसमें जहरीले जीव निकलने से घबराने लगे हैं। पार्क में साफ-सफाई का कोई अच्छा प्रबंध नहीं है। लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नपा अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कस्बे के लोगों की मांग है कि पार्क की सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए, ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।