दिन प्रतिदिन बढ़ रही शिकायतें खोल रही अधिकारियों की पोल
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 24 अक्तूबर
समाधान शिविर में प्रतिदिन बढ़ रही शिकायतों की संख्या नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की पोल खोलने के लिए काफी है। यदि लोगों की समस्याओं के बारे निगम के कारिंदे रूटीन में गंभीर होते तो संभवतया समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की संख्या रोजाना नहीं बढ़ती। दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार से प्रारंभ हुए समाधान शिविर में पहले दिन 37, दूसरे दिन 43 और आज तीसरे दिन 49 लोग अपनी शिकायतें व समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। विपक्षी दल और आम नगारिक हमेशा से आरोप लगाते आए हैं कि निगम में उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हाेती और उन्हें सही काम करवाने के लिए भी चक्कर काटने पड़ते हैं। अब समधान शिविर आम लोगों के लिए जहां वरदान बन रहे हैं वहीं सरकारी कुव्यवस्था की पोल भी खोल रहे हैं। ज्यों ज्यों लोगों को समाधान शिविर के बारे पता चल रहा है वे अपनी समस्या का हल निकलवाने के लिए निगम पहुंच रहे हैं, कुछ को तुरंत राहत मिल रही है तो कुछ को फिर आश्वासन। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिला के नगर निगम, नगर परिषद् व नगर पालिकाओं में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को नगर निगम अम्बाला शहर के कार्यालय में कुल 49 शिकायतें आईं। एसओ सोमनाथ व एमई राजकुमार ने समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। इन शिकायतों में अधिकतर शिकायतें प्रापर्टी आईडी में नाम चढ़ाने, प्रापर्टी आईडी में नाम, पता व गज की त्रुटि को लेकर प्राप्त हुईं ।
ग्रामीण क्षेत्रों से 5 समस्याओं का हुआ समाधान : जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार अम्बाला जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत विभागों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।