मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्रियों की कमेटी ने ब्राह्मण समाज को भेजा बुलावा, 5 को चंडीगढ़ में होगी मुलाकात

12:45 PM Jul 03, 2022 IST

रोहतक, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं की पहरावर जमीन के विषय में ब्राह्मण समाज क़ा एक प्रतिनिधिमंडल पंडित सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में 5 जुलाई को चंडीगढ़ में मंत्री मूलचंद शर्मा व कमल गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी से बैठक करेगा। इसकी पुष्टि करते हुए पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि कमेटी ने उनक़े नेतृत्व में चंडीगढ़ मे मिलने व सुझाव देने के लिए बुलाया है। बैठक में ब्राह्मण समाज का 9-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा गौड़ ब्राह्मण कॉलेज के प्रिंसिपल जयपाल शर्मा, जितेंद्र कंसाला, गांव पहरावर के पूर्व सरपंच प्रवीण, पंडित लोकमणि कौशिक, ईश्वर भारद्वाज, कृष्ण कौशिक, दयानंद कौशिक़ रणधीर भारद्वाज, आजाद अत्री आदि शामिल हैं।

पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में रोहतक नगर निगम के कमिश्नर व अधिकारियों सहित चंडीगढ़ के सभी संबंधित उच्चाधिकारी मौजूद होंगे। पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शुरू से ही यह जमीन समाज को देने की कवायद में लगे हुए हैं। दो दिन पूर्व उन्होंने करनाल में भी उन्हें आश्वासन दिया कि सभी तकनीकी खामियों को दूर कर यह जमीन संस्था को सौंप दी जाएगी ताकि भविष्य में कोई परेशानी सामने न आए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले भी साफ तौर पर कहा था कि यह संस्था की जमीन है और संस्था को ही मिलेगी।

Advertisement
Tags :
कमेटीचंडीगढ़बुलावा,ब्राह्मणमंत्रियोंमुलाकात