मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आढ़ती धान खरीद का करेंगे बाईकाट

10:22 AM Sep 28, 2024 IST

संगरूर, 27 सितंबर(निस)
पंजाब की सभी मंडियों में व्यापारियों ने 30 तारीख तक अनाज मंडी में परमल धान खरीदने से इनकार कर दिया है। अगर केंद्र सरकार ने आढ़तियों की मांगें नहीं मानी तो आढ़तियों ने 1 अक्तूबर से हड़ताल की चेतावनी भी दी है। यह फैसला आरती एसोसिएशन के अध्यक्ष हरबंस सिंह रोशा के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया। अध्यक्ष हरबंस सिंह रोशा ने कहा कि तीन साल पहले केंद्र सरकार ने उनके आढ़त का कमीशन 46 रुपये प्रति क्विंटल पर रोक लगा दी थी, जबकि उनकी मांग है कि आढ़त का कमीशन 2.5 प्रतिशत प्रति क्विंटल की दर से दिया जाए, इसके साथ ही श्रम कटौती ईपीएफ और एफ.सी.आई से कुछ किसानों का बकाया पैसा लौटाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 20 सितंबर को केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री के साथ बैठक हुई थी।

Advertisement

Advertisement