आढ़तियों ने की उठान में तेजी लाने की मांग
पानीपत, 3 नवंबर (हप्र)
पानीपत अनाज मंडी में धान की आवक जोरों पर है। 1121, 1509, 1847 व मुच्छल धान की खरीद प्राईवेट मिलर द्वारा की जा रही है। वहीं पीआर धान की एमएसपी पर खरीद सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। मंडी से पीआर धान का उठान धीमा होने से आढ़ती व किसान निरंतर सरकार व प्रशासन से उठान में तेजी लाने की मांग कर रहे है। उठान में तेजी लाने की मांग को लेकर रविवार को आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर की दुकान पर कई आढतियों ने बैठक की और कहा कि पीआर धान का उठान धीमा होने से आढ़तियों व किसानों दोनों को ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी से समय पर उठान नहीं होने से किसानों को पीआर धान की पेमेंट नहीं मिल पा रही है और बोरियों में खरीद कर भरे गये धान की जितनी भी शोर्टेज होगी, वह आढ़तियों को देनी पड़ेगी। मंडी प्रधान दिनेश भौक्कर और आढ़ती दुलीचंद गर्ग, अशोक लठवाल, मनोज मलिक, मनोज सिंगला, विकास गर्ग व संजय देशवाल आदि ने कहा कि किसान अपनी पेमेंट को लेकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उठान की गति बहुत धीमी चल रही है। उन्होंने प्रशासन व खरीद एजेंसी हैफेड व वेयर हाउस के अधिकारियों से उठान में तेजी लाने की मांग की।
क्या कहते है हरियाणा वेयर हाउस के डीएम दहिया
हरियाणा वेयर हाउस के डीएम रिशु दहिया ने बताया कि उन्होंने पानीपत मंडी में वेयर हाउस द्वारा खरीदे गये धान का करीब 65 प्रतिशत का उठान कर लिया है और उठान में पहले से ज्यादा तेजी लाई जाएगी। डीएम ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि पीआर धान की खरीद व उठान में किसानों व आढ़तियों को कोई भी परेशानी न आये। पानीपत की जिन मंडियों में वेयर हाउस द्वारा पीआर धान की खरीद की जा रही है, वहां पर खरीद व उठान को लेकर वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है ताकि किसानों को कोई भी दिक्कत न आये।