For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फसल का एक एक दाना खरीदने का दावा ‘फुस्स’

09:36 AM Mar 30, 2024 IST
फसल का एक एक दाना खरीदने का दावा ‘फुस्स’
Advertisement

भिवानी, 29 मार्च (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने सरसों की खरीद शुरू नहीं होने पर किसानों की दयनीय स्थिति पर चिंता प्रकट की और कहा कि प्रदेश सरकार ने कहा था कि 26 मार्च से सरसों का एक-एक दाना सरकारी रेट पर खरीदा जाएगा। पिछले 4 दिनों से मंडी में सरसों का एक भी दाना नहीं खरीदा है। किसान अपने-अपने वाहनों में सरसों की फसलें लाद कर मंडी में पहुंच चुके हैं लेकिन उनकी फसल की खरीद न होने के कारण उन्हें अपनी फसल निजी आढ़तियों को कम दाम में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे साफ है कि सरकार का केवल घोषणा तक सीमित थी, धरातल पर कोई तैयारी नहीं थी। खरीद के सारे दावे फुस्स साबित हुये हैं। सरकार की तरफ से कोई खरीद कार्य का कोई इंतजाम नहीं होने से इसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। नरेश तंवर ने कहा कि किसान सरसों लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, भाजपा की पोर्टलबाजी उनके लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।
किसानों द्वारा पोर्टल पर डाला गया ब्यौरा डाटा से मैच नहीं हो रहा, इसी वजह से मंडी गेट पास भी जारी नहीं हो रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement