For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: चरखी दादरी में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित

03:32 PM Nov 19, 2024 IST
haryana news  चरखी दादरी में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित
Advertisement

चरखी दादरी, 19 नवंबर (हप्र)

Advertisement

Haryana News:  चरखी दादरी के जिला उपायुक्त मुनीष शर्मा ने जिले में प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों की भौतिक कक्षाएं 23 नवंबर, 2024 तक निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इन स्कूलों में अब फिजिकल कक्षाओं की जगह ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

जिला उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में बताया गया कि जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत यह फैसला लिया गया है, ताकि बच्चों को प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों से बचाया जा सके।

Advertisement

सख्त अनुपालन के निर्देश

जिला उपायुक्त मुनीष शर्मा ने शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इस निर्णय का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दें, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

अधिकारी करेंगे निगरानी

इन आदेशों की सत्यता और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है कि इसे जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को आदेश की जानकारी दे दी गई है।

प्रदूषण का असर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। चरखी दादरी जिला प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। चरखी दादरी जिले का एक्यूआई 300 पार पहुंच गया। इसको देखते हुए जिले में ग्रैप-4 के प्रतिबंध लगाए गए हैं। आगामी आदेश तक माइनिंग और क्रशर बंद रखने के अलावा निर्माण कार्य बंद रहेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement