नगर कौंसिल ने उतारे बधाई संदेश वाले फ्लैक्स बोर्ड
07:44 AM Mar 20, 2025 IST
राजपुरा, 19 मार्च (निस)
मार्किट कमेटी राजपुरा के नये बने चेयरमैन दीपक सूद को आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं व समाज सेवी संस्थाओं की ओर से बधाई देने के लिये शहर में लगाये गये दर्जनों फ्लैक्स बोर्ड नगर कौंसिल ने उतार कर स्टोर में जमा कर दिये। वहीं चेयरमैन दीपक सूद ने बताया कि किसी नेता के कहने पर ही कौंसिल ने उनके बोर्ड उतारे हैं और यह अच्छी बात नहीं है।
Advertisement
Advertisement